चलिए हम बताते हैं आपको वेबसाइट से पैसे कैसे कमाते है ।
1. Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमाना
जब आप अपने विजिटर्स को एक स्पेशल लिंक के द्वारा प्रोडक्ट की सलाह देते हैं और जब विजिटर आपके लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट्स को खरीदते है, तो आपको रेफरल कमीशन के रूप में कुछ रूपये प्राप्त होते है।
कई ऐसी वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट के लिए एफिलिएट प्रोगाम का उपयोग करती हैं जिनमें आप शामिल हो सकते हैं।
आप नीचे दिए गए वेबसाइट को उपयोग कर सकते है।
Amazon
Commission Junction
ShareASale
आप अपनी साईट पर Affiliate link को मैनेज करने के लिए Affiliate का उपयोग कर सकते हैं।
Affiliate marketing पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
2. अपनी वेबसाइट पर Google AdSense Ads लगाकर
ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा बनाने के लिए गूगल एडसेंस भी एक बहुत ही आसान तरीका है। आपको केवल अपनी वेबसाइट पर गूगल एड लगाने की ज़रूरत है।
जब यूजर आपके एड पर क्लिक करेंगे, तो आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन यदि आप खुद अपनी एड पर क्लिक करते है या किसी दुसरे से क्लिक करवाते है, तो गूगल एडसेंस आपके अकाउंट को सस्पेंड कर देगा।
यदि आपकी वेबसाइट ट्रैफिक बहुत अधिक है, तो गूगल एडसेंस पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।
3. अपनी साईट पर एड स्पेस सेल करें
गूगल एडसेंस इयरनिंग बहुत ही ज्यादा Vary करती हैं। यह ads click, visitors location और Ads placement के ऊपर निर्भर करता है।
एक और आसान तरीका है आप अपनी ब्लॉग की ad space को कंपनी को बेच सकते है जो स्पॉन्सर के अलग अलग ब्लॉग ढूंढते है। आप प्रत्येक Space के लिए एक price सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए – Sidebar banner ads के लिए $400 per month.
यदि आपकी वेबसाइट ट्रैफिक बहुत है, तो आप अपनी इच्छा अनुसार प्राइस सेट कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन यदि आपकी साईट ट्रैफिक बहुत कम है, तो आप इस तरीके से अधिक पैसे कमाने की आशा न रखें।
4. Sponsored Posts और Articles को Accept करें
कुछ ब्लोगर अपने विजिटर्स को एड प्रदर्शित करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। और ऐसे में बिना एड के एक ब्लॉग कैसे कमाई कर सकता है।
जब आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर एड लगाते है, तो उनमें से कुछ एड
(Pop-up ads) विजिटर्स को परेशान (Distracts) करते है। इसी कारण से कई यूजर एड ब्लॉकर का उपयोग करते हैं और यह सीधे आपके एरर्निग को प्रभावित करता है।
अतः इसके अलावा आप स्पॉन्सर पोस्ट्स और आर्टिकल के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते है।
स्पॉन्सरशिप एक ऐसा तरीका है जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करने को कहती है, तो आप उन्हें इसके लिए भी आपको पैसे मिल सकते है।
5. रिव्यू लिखकर पैसा कमा सकते है
स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स के समान, आप अपनी साइट पर पैड रिव्यू लिखकर पैसा कमा सकते हैं।
आप अपनी साईट पर उन प्रोडक्ट का रिव्यू करें जो से relevant हो और सारे विजिटर्स को जिसमें रुचि हो।
आप पैड रिव्यू के लिए खुद कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। बहुत सी वेबसाइटें हैं जो पैड रिव्यू पर आपको पैसे देती है।
6. वेबसाइट बनाये ओर बेचें पैसा कमाए
अगर आप जानते हैं कि वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है, तो आप आसानी से पैसा कमा सकते है। कई ऐसे लोगो है जो बनी हुयी साईट खरीदना चाहते है। अतः आप ऐसे लोगो को आसानी से अपनी वेबसाइट बेच सकते है।
वेबसाइट बेचने के लिए आप Flippa वेबसाइटों का उपयोग कर सकते है।
7. एक प्राइवेट फोरम बनाएँ
पैड मेंबरशिप साइट के अल्टरनेटिव आप एक प्राइवेट फोरम बना सकते है।
यूजर जब आपके फोरम को एक्सेस करने के कोशिश करेंगे तो उन्हें कुछ पैसे देने होंगे। फोरम आपके विजिटर्स के लिए आपके द्वारा एक-एक सलाह प्राप्त करने का एक शानदार तरीका है। समुदाय के अन्य सदस्य भी बातचीत कर सकते हैं और एक-दूसरे को मदद कर सकते हैं।
एक पैड फोरम से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।
8. अपनी साईट पर ई बुक्स बेचें
आप अपने बेहतरीन आर्टिकल का ई बुक्स अपनी साईट पर बेच सकते है।
अपनी आर्टिकल को ई बुक्स में बदलने के बाद, आप कैनवा वेबसाइट का उपयोग करके अपनी ई बुक्स के लिए कवर डिज़ाइन कर सकते हैं।
9. ऑनलाइन कोर्स बेचे
ऑनलाइन कोर्स बेचना पैसा बनाने का एक और शानदार तरीका है। आमतौर पर ई बुक्स के मुकाबले बहुत अधिक मूल्य पर बेचे जाते हैं। आप प्रीमियम चार्ज कर सकते हैं।
10. अपनी खुद की Consulting Business शुरू करें
Consulting आपके ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा बनाने और अपनी expertise शेयर करने का एक और तरीका है। अपनी services की पेशकश के बजाय, एक सलाहकार के रूप में अपने advice और strategy ऑफर कर सकते है।
साथ ही, आप अपने मौजूदा ब्लॉग पर consulting service शुरू कर सकते हैं। बस आपको एक form बनाना होगा ताकि Consulting के लिए आप से कॉन्टेक्ट कर सकें। Form बनाने के लिए आप WPForm plugin का उपयोग कर सकते है।
11. ECommerce Business शुरू करें
यदि आप खुद products बनाते है, तो आप एक online store शुरू कर सकते है।
WooCommerce plugin का उपयोग कर WordPress पर आसानी से आप अपना एक खुद का online store बना सकते है और अपनी Product बेच सकते है।
12. एक Amazon Affiliate WordPress Shop बनाएँ
यदि आप ecommerce site बिना shipping के चाहते है, तो Amazon Affiliate सबसे Best आप्शन हैं।
जब आप अपनी साइट पर Amazon affiliate link के जरिये products बेचते है, तो आपको कुछ commission मिलता है
13. Donations स्वीकार करें
आप अपनी वेबसाइट पर Paypal donate button या कोई और donation बटन लगा सकते हैं। जब किसी यूजर को आपकी कंटेंट या Service बहुत अच्छी लगती है, तो वे इसके लिए आपको कुछ पैसे Donate कर सकते है। आप अपने वेबसाइट पर donation बटन बनाने के लिए WPForms प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sir bahut mehnat karni padegi fi toh
ReplyDelete