अगर आप एक blogger or website owner हैं तो आपको website की traffic increase करने के लिए बहुत से अलग अलग हथकंडे [Techniques] अपनाने पड़ते होंगे-
लेकिन क्या आपके द्वारा use की गई सभी techniques कारगर साबित होती हैं।
बहुत से bloggers कहते हैं कि organic traffic site की improvement के लिए बहुत beneficial है।
लेकिन क्या एक new blogger अपनी site पर organic traffic drive कर सकता है?
मेरे अनुसार….हाँ बिल्कुल कर सकता है।
चलिए जान लेते है उन Techniques के बारे में जिनसे एक new blogger अपने ब्लॉग पर Traffic Increase कर सकता है।
1. Keywords
Blogging में keyword major role play करते है।
Beginner को हमेशा ही 20 से नीचे SEO difficulty वाले keywords को use करना चाहिए।
क्योंकि शुरुआत में ना तो आपकी domain authority होती है और ना ही page authority.
ऐसे में आपको उन keyword पर काम करना चाहिए जिनपर competition ना के बराबर हो।
keyword research करने के लिए आप इन Free Tools का use कर सकते है।
- Ubersuggest
- Keyword keg
- Keyword revealer
- Kwfinder [free+paid]
इन Tools की मदद से आप बहुत ही अच्छे Keywords find कर सकते है।
2. 1500+ Words
आप यह तो भली भांति जानते है कि आजकल competition का जमाना है।
हर Field में competition बहुत बढ़ चुका है ऐसे में सबसे अलग अपने आपको presence करने के लिए एक्स्ट्रा efforts भी करने पड़ेंगे।
इसलिए हमारी website का हर article minimum 1300–1500 words का होना ही चाहिए।
क्योंकि Google ने खुद कहा है कि Comprehensive article को वह ज्यादा preference देगा।
As compared to short length article.
3. Well Formatted Article
वे articles social पर सबसे ज्यादा share किए जाते है, जो informative होने के साथ-साथ well-formatted भी हों।
इसलिए अपने articles में अग्रलिखित points को जरूर add करें।
1. List को सही तरीके से bullet points के साथ add करें।
2. Minimum 2 images जरूर add करें।
3. Text size ऐसा रखें कि वह प्रत्येक device में properly visible show हों।
4. CTA [Call to action]-अपनी हर post में users के लिए questions add करें।
5. TOC [Table of Content] TOC आपके bounce rate को decrease करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।
क्योंकि अगर user को आपकी post में table of content मिल जाता है तो वह read करते समय boring feel नही करेगा।
जिससे वह आपके blog पर ज्यादा समय तक रहेगा तो automatic ही bounce rate decrease हो जाएगा।
4. Website Speed
Organic Traffic के लिए website or blog की speed बहुत अधिक important है।
क्योंकि अगर आपके blog की speed slow है तो फिर तो आप organic traffic को भूल ही जाइए।
Google mostly उन्ही web pages को higher rank करता है, जिनकी speed fast होती है।
ऐसे में अगर आप भी अपने blog pages की speed फ़ास्ट करना चाहते है तो आप AMP Pages का use कर सकते है।
लेकिन Amp implementation से पहले इस post को जरूर read कर लें।
5. Optimize Headline
अगर आप Click through rate increase करना चाहते है तो आपको Catchy title [ headlines ] रखना होगा।
क्योंकि सबसे पहले users की नजर ही आपके title पर ही पड़ती है।
ऐसे में अगर आपका Title catchy नही होता है तो बहुत कम chance है कि users आपके blog पर visit करेंगें।
चलिए आपको एक screenshot दिखाता हूँ शायद आपको title की अहमियत समझने में आसानी हो।
जो कि SERP में rank कर रही सभी posts से भिन्न है।
एक दिन ऐसा आएगा कि यह article top पर होगा।
इसलिए CTR के लिए Catchy headline बहुत important है।
6. Social Media
New Sites के लिए social media बहुत कारगर साबित हो सकता है।
अगर आप social media का सही तरीके से use करते है तो।
यहां पर भी आपके लिए Headline बहुत important role play करती है।
इसलिए Social media पर आप अग्रलिखित काम कर सकते है।
- Facebook groups
7. Article Submission
यह एक off-page SEO technique है।
जिसके अनुसार आप अपने articles को submit कर सकते है।
क्योंकि अगर on page SEO strong होने के साथ साथ आपका Off-Page SEO भी strong होता है,
तो बहुत ज्यादा chances बढ़ जाते है कि आपकी posts higher rank करेंगी।
और Higher Ranking के परिणामस्वरूप आपको organic traffic भी मिलेगा।
Article Submission के लिए आप इस article को check [ Click here ] कर सकते है।
इसमें आपको 25 ऐसी blog submission की sites मिलेंगी, जहां पर आप अपना article submit कर सकते है।
So, Guys, ये थी कुछ ऐसी Techniques जो आपके web pages को higher rank करने के लिए कारगर साबित हो सकती है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि यह post आपके लिए जरूर helpful साबित होगी।
लेखक - संदीप जैन ।