‘द मिलेनियर नेक्स्ट डोर’ में लिखा है कि अमेरिका में औसतन अपने उद्यम से करोड़पति बने लोगों को 22 वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, त्याग, दिक्कतें तथा तमाम शुरुआती असफलताएँ निवेश करने के बाद धन कुबेर बनने में सफलता मिली। जो लोग यह सोचते हैं कि वे औसत को पीछे धकेलकर एक ही बार में ऊँची छलाँग लगाएँगे और सीधे करोड़पति बन जाएँगे, वे असली बात भूल जाते हैं कि पहली शर्त कड़ी मेहनत है। इसके लिए वे तैयार नहीं होते और बाद में उन्हें सिवाय पछतावा और हताशा के कुछ भी हासिल नहीं होता।
जब लोग मुझसे कहते हैं कि वे जल्द-से-जल्द करोड़पति बनना चाहते हैं तो मैं उन्हें सलाह देता हूँ कि पहले हजारपति या लखपति तो बनो। अगर वे अपने कर्जे से छुटकारा पाकर 1,000 डॉलर बचा लेते हैं, तब ‘10 हजार पति’ बन सकते हैं और फिर उससे भी आगे बढ़ सकते हैं। महान् उपलब्धि हासिल करने के लिए महान् प्रयत्न भी जरूरी है।
1.आप नया कारोबार शुरू करके अपना लक्ष्य हासिल कर सकते है।
2.आप पहले से चल रहे किसी कारोबार को हाथ में लेकर उसे ज्यादा मुनाफावाला बना सकते हैं।
3. आप जो कुछ भी कर रहे हैं, उसमें अपनी विशिष्ट प्रतिभा और क्षमता निखार सकते हैं। इससे आप मनचाहा वेतन पाएँगे। सावधानीपूर्वक निवेश करके पैसे बचाएँ। यह पैसा जमा रहेगा।
4. आप किसी तरह के रियल एस्टेट में भी निवेश कर सकते हैं। चाहें तो उसका पुनर्नवीकरण करें या उसे फिर से बेचें अथवा किराए पर लगाकर उसका प्रबंधन करें।
5. आप अपनी विशेष प्रतिभा और हुनर का इस्तेमाल उस कारोबार में कर सकते हैं, जो आपने अभी शुरू किया है। अगर आपकी कंपनी का कारोबार चल निकला तो इसे स्टॉक एक्सचेंज तक ले जाने के विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं।
6. आप कोई फ्रेंचाइज लेकर/खरीदकर उसे सफल बना सकते हैं।
7. आप अपने शौक या रुचि को पैसा कमानेवाले अवसरों की तरफ मोड़ सकते हैं।
8. आप अपना पूरा समय समर्पित भाव से किसी एक कंपनी को दे सकते हैं। वहाँ आप अपने हुनर का कमाल कंपनी को और आगे बढ़ाने में दिखाएँ और उस कंपनी में सबसे ज्यादा वेतन पानेवाले अधिकारियों की श्रेणी में आ जाएँ। जब कमाई इतनी ज्यादा होगी तो बचत भी ज्यादा होगी।
आप कैसे कामना चाहते है ऑफलाइन या ऑनलाइन ये तो आप पर निर्भर करेगा ना।तो चलिए मै आपको कुछ ऑफलाइन और ऑनलाइन के टिप्स साझा करता हूं।
ऑफलाइन
- कोचिंग/प्राइवेट स्कूल में ज्वाइन कर लीजिए और पढ़ाइए।
- ग्राहक सेवा केन्द्र।
- सीएससी केन्द्र खोलकर।
- कोल्ड ड्रिंक, सत्तू या पेय पदार्थ बेच कर।
- नाश्ते की दुकान खोलकर।
- बिज़नेस होस्ट बन कर।
- दलाल।
- शादी विवाह का माहौल है सजावट का काम करके।
- बाल डिज़ाइन
- कपड़ सिलाई।
- किसी का बैंकिंग संबंधित काम करावकर।
- डांस सिखाकर।
ओनॅलाइन
- खबरी ऐप पर काम करके।
- एफिलेट मार्केटिंग।
- डिजिटल मार्केटिंग से।
- ट्रेंडिंग एप की मदद से।
- ब्लॉग लिखकर।
- यूट्यूब चैनल।
- टिक टोक जैसे एप्लिकेशन पर पॉपुलर होकर।
- पब्लिक एप पर पॉपुलर होकर। जी हां पॉपुलर होने के बाद बहुत रास्ते है।
- फ्रीलांसर पर वर्क करके।
- किसी पॉपुलर वेबसाइट्स के लिए काम करके।बहुत सारे ऐसे लोग है जिनका ब्लॉग पॉपुलर है वो दूसरों से वर्क करवाते है।
Nice 👌
ReplyDelete