इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है जानिए हिंदी में ( what is insider trading on share market trends) 2020

इनसाइडर ट्रेडिंग


इनसाइडर ट्रेडिंग जिसे सामान्य भाषा मे भेदिया ट्रेडिंग भी कही जाती है। ईस प्रकार के ट्रेडिंग में मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति कंपनी की अंदरूनी जानकारी के आधार पर शेयर खरीद और बेचकर गैर-कानूनी तरीके से लाभ कमाता है ।

अभी आपको थोड़ी सी कंफ्यूजिंग लग रही होगी । चलिये कोई नही मैं बताती हु ।

मान लीजिए मैं किसी अच्छी कंपनी में काम करती हूं जो शेयर बाजार में रजिस्टर्ड है। उस कंपनी की वर्तमान शेयर मूल्य 100 रुपये है लेकिन कंपनी अपने निवेशकों के प्रति सकारात्मक होकर उसे डिविडेंड देने का फैसला कर रही है। यहां पर गौर कीजियेगा ...मैनेजमेंट सिर्फ अभी डिविडेंड के बारे में सोच रही है । अब ये ऐसी खबर है जो निवेशकों का दिल जीत सकती है और कंपनी के प्रति निवेशकों का मनोबल बढ़ेगा।

अब यदि इस न्यूज़ की आर में मैं उस कंपनी के शेयर में खरीदारी करती हु तो ये भेदिया ट्रेडिंग कहलाएगी।

यही पर एक दूसरी पहलू भी होती है। यदि मैं वर्तमान मूल्य पर किसी शेयर में खरीदारी कर चुकी हूं तो कंपनी के किसी छोटे से न्यूज़ को भी भ्रामक बना कर पेश करु तो शेयर में डिमांड बढ़ेगी और मैं ऊंचे दाम पर शेयर को बेचकर मुनाफा कमा सकती हूं।

इस तरह के ट्रेडिंग ग़ैरकंनूनी है और इसके लिए सख्त कदम सेबी के द्वारा लगातार उठायी जाती है । जैसे नए प्रवधान के तहत:

रिजल्ट के एलान से पहले और बाद के 48 घंटे के दौरान कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी नई कंपनी के शेयर में ट्रेड नही कर सकते है।

और यदि ऐसा करते हुए पाए जाने पर सेबी द्वारा आपराधिक अभियोग भी लगाई जाती है।

लेखक - वैदेही पंचोडी ।

Comments

Post a Comment