हम ऐसे बहुत से लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं आप कहीं भी चले जाइए आपको हर जगह Android यूजर मिलेंगे ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्रॉयड अपने उपभोक्ताओं के लिए अच्छा हो रिलायबल स्मार्टफोन प्रदान करता है और एंड्राइड OS वाला स्मार्टफोन दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है | तो हम बताते ह आपको क्या होता है Android
Android कोई phone नहीं है और न ही कोई application है, ये एक Operating System है जो की linux kernel के ऊपर आधारित है. अगर हम इसे आसान भाषा में कहें तो Linux एक operating system हैं जिसे की मुख्यतः server और desktop computer में इस्तेमाल होता है तो Android बस एक version है Linux का जिसे की बहुत सारे modification के बाद बनाया गया है हाँ लेकिन ये related है
Android एक ऐसा Operating System है जिसे की design किया गया था Mobile को नज़र में रखते हुए. ताकि इसमें phone की सारी functions और applications को आसानी से run किया जा सके
आप जो कुछ भी phone के display में देखते हैं वो सारे ऑपरेटिंग सिस्टम्स के ही भाग हैं. जब भी आप कोई call, text message या email पाते हैं तब आपकी OS उसे process करती हैं और आपके सामने readable format में पेश करती है.
Android OS को बहुत सारे version में divide कर दिया गया है और जिन्हें अलग अलग number प्रदान किया गया है उनके features, operation, stability के हिसाब से. तो अगर आपने कभी ऐसा नाम सुना है जैसे की Android Lollipop, Marshmallow or Nougat ये सारे Android OS या Operating System के अलग अलग Version के नाम हैं।