मोबाइल सिम घर बैठे केसे पोर्ट करे -
आपको अपने मैसेज बॉक्स में PORT Mobile Number और 1900 नंबर पर भेज देना है। (Example – PORT 8879406001)
मैसेज भेजने के बाद में आप के मोबाइल नंबर पर आपको एक UPC code मिलेगा, जिसको अपने मोबाइल में Screenshot या उस message को सेव कर लेना है, और यह ध्यान रखें कि यह UPC Code सिर्फ 15 दिनों के लिए ही Valid होती है।
अब आपको जिस भी सिम कार्ड ऑपरेटर कंपनी में सिम पोर्ट करवानी है, उसके रिटेलर ऑफिस में जा कर उस UPC Code देना होगा।
इसके साथ ही आपको आधार कार्ड लगेगा, उसके बाद Sim Port Process होने के बाद रिटेलर आपको एक नया SIM Card देगा जिसको चालू होने में लगभग 7 से 10 दिन लग सकता हैं।
हालांकि जब आपका पुराना सिम बंद हो जाएगा, तो फिर आप अपने न्यू सिम को फोन में लगा कर एक्टिवेट कर के पुनः पहले की तरह उपयोग कर सकते हैं।
लेखक - रोशन बलराम।
Sir mera number port krwna h pr uski jo id lagi thi woh kho gayi h me kese pory krwau ab sim
ReplyDelete