निश्चित तौर पर अधिकतर ट्रेडर ZERODHA ब्रोकर के साथ जाना चाहेंगे, जिसके पीछे निम्नलिखित कारण है -
- सबसे ज्यादा ग्राहक ज़ेरोधा के पास है जोकि लगभग दस लाख से ज्यादा है|
- ब्रोकरेज बेहद कम है यहाँ तक कि डिलीवरी ट्रेड बिलकुल मुफ्त है|
- ट्रेडिंग प्लेटफार्म सबसे बेहतर है, ज़ेरोधा PI के साथ ट्रेड करने पर एक अलग अनुभव प्राप्त होता है|
- ज़ेरोधा की मोबाइल एप्लीकेशन जिसे KITE के नाम से जानते है जिसका इंटरफ़ेस बेहद सिंपल है| सभी तरह के आर्डर इस मोबाइल एप्लीकेशन कि मदद से इस्तेमाल किये जा सकते है| धन कि निकासी हो या धन जमा करना हो सभी कुछ बेहद आसानी से किया जा सकता है|
- ज़ेरोधा के साथ आप्शन ट्रेडिंग के लिए SENSIBULL प्लेटफार्म कि भी मदद मिलती है जहाँ आप नयी तरह को आप्शन ट्रेडिंग रणनीति इस्तेमाल कर सकते है और आप्शन ट्रेडिंग को और बेव्ह्त्र बना भी सकते है|
- ZERODHA COIN एप्लीकेशन की मदद से आप डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश कर सकते है |
- ZERODHA STREAK की मदद से आप ट्रेडिंग रणनीतियां बना सकते है|
यदि हम सही शब्दों में कहे तो ज़ेरोधा भारत में एक विश्वशनीय ब्रोकर है| जोकि आज की सबसे उन्नत तकनीक अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराता है|
परन्तु कई बार ज़ेरोधा के प्लेटफार्म पर आर्डर सम्बन्धित दिक्कतों का सामान किया गया है जो कि ज़ेरोधा की छवि को नकरातमक बनाता है|
लेखक - सुधीर सिरोही ।